Thursday 30 January 2020

मुक्ति फ़ाउंडेशन, सहकारी भंडार व रिलायंस ने प्लास्टिक से मुक्ति के लिए छेड़ी मुहिम


प्लास्टिक के इस्तेमाल से पूरी तरह से छुटकारा पाने और पर्यावरण को बचाने  के उद्देश्य से मुक्ति फ़ाउंडेशन की सर्वेसर्वा स्मिता ठाकरे ने अंधेरी स्थित मुक्ति फ़ाउंडेशन में 'रीबोट' का उद्घाटन किया, जो कि एक ऑटोमेटेड रीसाइक्लिंग मशीन है. इस ख़ास मौके पर नगरसेवक देवेंद्र बाला आंबेरकर भी मौजूद थे. इस कार्यक्रम की टैगलाइन 'पर्यावरण बचाओ - प्लास्टिक से मुक्ति पाओ' थी. इस मौके पर स्मिता ठाकरे ने कहा, "पर्यावरण की रक्षा मौजूदा समय की मांग है और यह उसी दिशा में उठाया गया एक छोटा-सा कदम है. अभी तो बहुत कुछ किया जाना बाक़ी है."

मौजूदा समय में, हर साल तकरीबन 72 मिलियन टन ख़तरनाक किस्म का कचरा पैदा होता है. ऐसे में मौजूदा दौर में हर साल एक वर्ग किलोमीटर अतिरिक्त लैंडफ़िल जगह की आवश्यकता पड़ती है ताक़ि इस कचरे को समाहित किया जा सके. इस कचरे के तीस मिलियन टन हिस्से को नष्ट होने में सदियों लग जाते हैं. हम इस कचरे को क़ाबू करने में विफल साबित हो रहे हैं और ऐसे में अब प्लास्टिक हमारे खान-पान का हिस्सा बनता जा रहा है.

स्मिता ठाकरे ने कहा, "इस तरह के नुकसान से बचने के लिए एक ऑटोमेटेड PET बोतल रिसाइक्लिंग 'रीबोट' मशीन इस्तेमाल करनेवालों को बोतल अंदर डालनेवाली जगह पर बोतल डालने का मौका देता है. ऐसा होते ही मशीन बोतल को नष्ट कर देती है. उल्लेखनीय है कि ऐसा करने के बाद यूज़र को एक रिवॉर्ड कूपन को हासिल करने अथवा एक नेक मक़सद के लिए उसे दान कर देने का विकल्प मिलता है. नष्ट कर दी गई प्लास्टिक की बोतल को हमारे द्वारा रीसाइकल किया जाता है और उससे संबंधित अन्य उत्पाद बनाए जाते हैं. इससे लैंडफ़िल यूसेज में कमी आती है और इससे रीसाइक्लिंग की दर भी बढ़ जाती है." ग़ौरतलब है कि इससे पहले नीता अंबानी और आदित्य ठाकरे द्वारा इस तरह के मशीनों का उद्घाटन किया जा चुका है."

No comments:

Post a Comment